रूप निखारने के लिए कीजिए खट्टी इमली का इस्तेमाल फेस वाॅश की तरह

रूप निखारने के लिए कीजिए खट्टी इमली का इस्तेमाल
सांभर, छोले, चटनी या फिर कैंडी बनाने में मुख्य रूप से इस्तेमान होने वाली इमली के स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इमली सौंदर्य-निखारने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है.
beauty benefits of tamarind

आमतौर पर इमली का इस्तेमाल खाने-पीने की चीजों में खट्टापन लाने के लिए किया जाता है. सांभर, छोले, चटनी या फिर कैंडी बनाने में मुख्य रूप से इस्तेमान होने वाली इमली के स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इमली सौंदर्य-निखारने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है.
दरअसल, इमली में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. साथ ही ये एंटी-आॅक्सीडेंट से भी भरपूर होती है. इसके अलावा इसमें कई उपयोगी लवण जैसे कैल्शियम, पोटैशियम, फाॅस्फोरस, मैगनीज , आयरन और फाइबर भी पाए जाते हैं.

आप चाहें तो इमली को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्किन के साथ ही बालों के लिए भी फायदेमंद हैः

1. फेस वाॅश की तरह
इमली के पानी से चेहरा धोने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. पर इसे तुरंत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. अगर आप इमली को बतौर फेस वाॅश इस्तेमाल करने वाली हैं तो सबसे पहले इमली को पानी में भिंगोकर रख दीजिए. कुछ देर बाद जब इमली फूल जाए तो उसे छानकर अलग कर लीजिए और बर्तन में बचे पानी से मुंह धो लीजिए.

2. फेस टोनर के रूप में
इमली एक बहुत अच्छा टोनर है. इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा की गहरी रंगत को हल्का करने में मददगार होती है. इमली को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मलिए. इससे चेहरे की रंगत निखर जाएगी.

3. स्क्रब की तरह
इमली को कुछ देर तक पानी में भिगोंकर रख दीजिए. जब वो फूल जाए तो उसे हाथ में मलकर धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं. इसके बाद राउंड मोशन में चेहरे की स्क्रबिंग करें. बाजार में बिकने वाले किसी भी रासायनिक स्क्रब से ये कहीं बेहतर होगा.

4. बाल धोने के लिए
इमली में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो बालों में मौजूद रूसी को साफ कर देते हैं. साथ ही इसके पानी से बाल धोने से बाल चमकदार भी बनते हैं.

Leave your comment
*