रूम हीटर का करते हैं इस्तेमाल तो राखे खास ध्यान Saturday, 8 February 2020
स्किन को अच्छे से क्लीन करे और मॉश्चुराइज करें।
रूम हीटर का इस्तेमाल करते है तो रूम में हवा का रास्ता बनाये रखें जिससे ऑक्सीजन की कमी न होने पाए और बर्तन में पानी भरकर रखते हीटर चलने पर जिससे रूम में नमी कम न होने पाये खूब पानी पिए नही तो डिहाइड्रेशन ही सकती है।