RSS

Blog posts of '2020' 'June'

रूप निखारने के लिए कीजिए खट्टी इमली का इस्तेमाल फेस वाॅश की तरह

रूप निखारने के लिए कीजिए खट्टी इमली का इस्तेमाल
सांभर, छोले, चटनी या फिर कैंडी बनाने में मुख्य रूप से इस्तेमान होने वाली इमली के स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इमली सौंदर्य-निखारने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है.
beauty benefits of tamarind

आमतौर पर इमली का इस्तेमाल खाने-पीने की चीजों में खट्टापन लाने के लिए किया जाता है. सांभर, छोले, चटनी या फिर कैंडी बनाने में मुख्य रूप से इस्तेमान होने वाली इमली के स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इमली सौंदर्य-निखारने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है.
दरअसल, इमली में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. साथ ही ये एंटी-आॅक्सीडेंट से भी भरपूर होती है. इसके अलावा इसमें कई उपयोगी लवण जैसे कैल्शियम, पोटैशियम, फाॅस्फोरस, मैगनीज , आयरन और फाइबर भी पाए जाते हैं.

आप चाहें तो इमली को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्किन के साथ ही बालों के लिए भी फायदेमंद हैः

1. फेस वाॅश की तरह
इमली के पानी से चेहरा धोने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. पर इसे तुरंत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. अगर आप इमली को बतौर फेस वाॅश इस्तेमाल करने वाली हैं तो सबसे पहले इमली को पानी में भिंगोकर रख दीजिए. कुछ देर बाद जब इमली फूल जाए तो उसे छानकर अलग कर लीजिए और बर्तन में बचे पानी से मुंह धो लीजिए.

2. फेस टोनर के रूप में
इमली एक बहुत अच्छा टोनर है. इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा की गहरी रंगत को हल्का करने में मददगार होती है. इमली को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मलिए. इससे चेहरे की रंगत निखर जाएगी.

3. स्क्रब की तरह
इमली को कुछ देर तक पानी में भिगोंकर रख दीजिए. जब वो फूल जाए तो उसे हाथ में मलकर धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं. इसके बाद राउंड मोशन में चेहरे की स्क्रबिंग करें. बाजार में बिकने वाले किसी भी रासायनिक स्क्रब से ये कहीं बेहतर होगा.

4. बाल धोने के लिए
इमली में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो बालों में मौजूद रूसी को साफ कर देते हैं. साथ ही इसके पानी से बाल धोने से बाल चमकदार भी बनते हैं.

गर्मियों की रानी खट्टी-मीठी इमली, पढ़ें 10 बेमिसाल गुण

खट्टी-मीठी इमली, केवल मुंह में पानी लाने वाले स्वाद में ही मजेदार नहीं है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। गर्मी के दिनों में तो सेहत के लिए इमली के फायदे और भी बेशकीमती हो जाते हैं। अगर आप नहीं जानते, तो जरूर जानिए खट्टी-मीठी इमली के यह लाजवाब गुण -


1 गर्मी के दिनों में इमली का पना या शर्बत पीना बेहद फायदेमंद होता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने पर लू लगने का खतरा नहीं होता और गर्मी के अन्य दुष्प्रभावों से भी यह‍ बचाए रखने में मददगार है।

2 इन दिनों में अपच की समस्या बहुत अधि‍क होती है। इससे बचने के लिए आप पकी इमली का सेवन कर सकते हैं। यह न केवल आपके मुंह का स्वाद बढ़ाएगी, अपच की समस्या को भी दूर करेगी।

3 भूख न लगना या फिर पेट में कीड़े होने की स्थिति में इमली का सेवन बेहद फायदेमंद है। इसका शर्बत या पना भूख बढ़ाने के साथ ही पेट की गर्मी को कम कर, ठंडक पैदा करने का काम करता है। इससे पेट की अन्य समस्याएं भी नहीं होती।

4 गर्मी के दिनों में धूप में निकलने या फिर गर्म हवा के कारण सिर में दर्द होने पर भी यह लाभकारी है। वहीं त्वचा की समस्याओं और सूजन होने पर इमली की पत्त‍ियों का लेप बनाकर लगाने से लाभ होता है।

5 आयुर्वेद के अनुसार इमली के बीज भी दवा के रूप में प्रयोग किए जाते हैं। बिच्छू के काटने पर इसके बीजों का पाउडर पानी में घोलकर पर लगाना लाभप्रद होता है।


6 पित्त संबंधी समस्याओं में इमली का पानी लाभप्रद है। इसके लिए रोजाना रात को एक बेर के बराबर मात्रा इमली कुल्हड़ में भिगो दें। सुबह मसलकर छान लें। थोड़ा मीठा डालकर खाली पेट पिएं। 1 सप्ताह में लाभ नजर आएगा।

7 उल्टी होने या जी मचलाने की स्थिति में इमली खाया या फिर इसका शर्बत पीना काफी लाभदायक होता है। इसके अलावा आप इमली के छिलके को जलाकर इसकी भस्म का सेवन भी कर सकते हैं।

8 गले में टांसिल्स या खांसी होने पर इमली के बीजों को पानी में घिसकर पतला पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने तालू पर लगाकर रखें। ऐसा करने पर टांसिल्स और खांसी दोनों में फायदा होगा।

9 इमली का सेवन आपके बढ़े हुए ब्लडप्रेशर को कम करने में फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा यह आपका वजन कम करने के लिए भी एक बढ़िया विकल्प है।

10 पीठ में दर्द होने पर बीजों को रातभर पानी में भिगोकर सुबह छीलकर चबाकर खाएं।

खट्टी इमली में छिपा है कई बिमारियों का इलाज, जानकर हो जाएंगे हैरान

इमली एक खट्टा मीठा फल है जो हमें अपने आसपास ही एक विशाल पेड़ में लगा हुआ मिल जाता हैं। इमली की सबसे ख़ास बात यह हैं कि इसका नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता हैं। इसके अलावा इमली खाने से कई बीमारीयों से भी निजाद मिल पाना संभव हैं। इमली में पाए जाने वाले पोष्टिक तत्व हमें अनेक फायदे पहुंचाते हैं। इमली का स्वाद खट्टा मीठा होने के साथ साथ बेहद ही लुभावना होता हैं। बता दें कि इमली को अंग्रेजी में टैमरिंड और वैज्ञानिक नाम टैमेरिन्डस इंडिका के नाम से जाना जाता हैं। इमली का रस पानी पुरी को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता हैं और इमली की चटनी उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देती हैं।

इमली से क्या-क्या फायदे हैं?

मोटापे से छुटकारा
इमली खाने से आप अपना वजन कम कर सकते हैं. इमली में हाइड्रोसिट्रिक नामक एसिड होता है जो शरीर में बनने वाले फैट को कम कर देता है. साथ ही कहा यह भी जाता है कि इमली ओवरईटिंग से भी बचाती है, जो वजन को कंट्रोल में रखने में मदद करता है.

कैंसर के मरीजों को फायदा
कैंसर के मरीजों के लिए भी इमली काफी फायदेमंद होती है. इमली में एंटीऑक्सीडेंट तत्व अच्छी मात्रा में उपल्ब्ध होते हैं और इसमें टारट्रिक एसिड भी होता है जो शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है. इस तरह कैंसर के मरीजों के लिए भी इमली फायदे का काम कर सकती है.

डायबिटीज़ कंट्रोल
डायबिटीज़ के मरीजों के लिए इमली बहुत लाभकारी होती है, यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मदद करती है. यह शरीर में कार्बोहाइड्रेट्स को ऐबजॉर्ब होने से रोकती है. जिसकी वजह से शुगर लेवल बिगड़ता नहीं है. शुगर के मरीज के लिए एक छोटा गिलास इमली का जूस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल
ब्लड प्रेशर की परेशानी आज कल सभी लोगों में होती है. किसी भी व्यक्ति को ब्लड प्रेशर की परेशानी होना आज के समय में बहुत ही आम बात है. लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इमली ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इमली में आयरन और पोटेशियम होता है जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने और रेड ब्लड सेल को बनाने में काफी मददगार होता है. इस तरह से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में इमली काफी मदद करती है.

बिच्छू के काटने पर इमली का असर
कहा जाता है कि बिच्छू काटने पर इमली काफी फायदेमंद साबित होती है. अगर बिच्छू काट ले तो इमली के दो टुकड़े कर के बिच्छू की काटी हुई जगह पर इसे लगा दें तो इससे फायदा होगा.

इम्यून सिस्टम ठीक
इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक करने के लिए भी इमली भी काम आती है. कहा जाता है कि यदि किसी का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है और कोई भी व्यक्ति कुछ भी काम करने में जल्दी थक जाता है या जल्दी बीमार होता है, तो उसे इमली जरूर खानी चाहिए. इमली में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में काफी मदद करता हैं.

लू से बचाती है इमली
लू से बचने के लिए भी इमली काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. गर्मियों में अक्सर लू लग जाने से लोगों की तबीयत जल्द ही खराब होने लगी है. तो उस लू से बचने में भी इमली कई फायदे दे सकती है. एक गिलास पानी में इमली भिगोकर इसका पानी पीने से लू नहीं लगती. वहीं इमली के गूदे को हाथ-पैर के तल्वे पर लगाने से लू का असर खत्म किया जा सकता है.

तो देखा कि एक खट्टी इमली में कितने गुण समाए हुए हैं, ब्लड प्रेशर की परेशानी से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को ठीक करने के लिए भी इमली काफी लाभकारी होती है. लेकिन हर किसी के शरीर का स्तर और बिमारियों का स्तर अलग-अलग होता है, इसलिए किसी भी घरेलू उपाए को करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

इमली खाने के फायदे

इमली एक खट्टा मीठा फल है जो हमें अपने आसपास ही एक विशाल पेड़ में लगा हुआ मिल जाता हैं। इमली की सबसे ख़ास बात यह हैं कि इसका नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता हैं। इसके अलावा इमली खाने से कई बीमारीयों से भी निजाद मिल पाना संभव हैं। इमली में पाए जाने वाले पोष्टिक तत्व हमें अनेक फायदे पहुंचाते हैं। इमली का स्वाद खट्टा मीठा होने के साथ साथ बेहद ही लुभावना होता हैं। बता दें कि इमली को अंग्रेजी में टैमरिंड और वैज्ञानिक नाम टैमेरिन्डस इंडिका के नाम से जाना जाता हैं। इमली का रस पानी पुरी को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता हैं और इमली की चटनी उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देती हैं।

पाचन शक्ति हो मजबूत

पाचन तंत्र से जुड़ी कई तरह की आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में इमली का प्रयोग किया जाता है और इसे खाने से पाचन शक्ति पर अच्छा असर पड़ता है और पाचन क्रिया सही से काम करती है। इमली के अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व पेट के लिए गुणकारी साबित होते हैं और इमली खाने से खाना सही से पच जाता है। इसलिए जिन लोगों को खाना सही से ना पचने की शिकायत रहती है वो लोग इमली का सेवन किया करें। रोज थोड़ी सी इमली खाने से पाचन शक्ति मजबूत हो जाती है और पाचन तंत्र सही से कार्य करता है।

वजन हो कम

इमली के फायदे (Imli Ke Fayde) वजन कम करने में मददगार साबित होते हैं। वजन घटाने में इमली बेहद ही सहायक होती है और इसे खाने से वजन को आसानी से कम किया जा सकता है। अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इमली खाना शुरू कर दें। दरअसल इमली के बीज में ट्रिप्सिन इन्हिबिटर गुण पाए जाते हैं जो कि मोटापे को कम करने में कारगर साबित होते हैं। इमली पर किए गए कई शोधों में यह बात साबित भी हो रखी हैं कि इसे खाने से वजन को कुछ ही महीनों के अंदर कम किया जा सकता है।

हृदय रखें स्वास्थ्य

इमली के फायदे दिल के लिए भी उपयोगी हैं और इसे खाने से हृदय रोग होने की संभावना बेहद ही कम हो जाती है। इसलिए हेल्दी हार्ट पाने के लिए आप अपनी डाइट में इमली को शामिल कर लें और हफ्ते में एक दिन इसे जरूर खाएं।

प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा

इमली में प्रतिरोधक क्षमता को सक्रीय करने के गुण पाए जाते हैं और प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी इमली सहायक होती है। दरअसल प्रतिरोधक क्षमता के कमजोर होने पर शरीर को कई तरह के रोग लगने का खतरा बढ़ा जाता है। इसलिए यह बेहद ही जरुरी होता है कि आप प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर ना पड़ने दें।

हाई-केलेस्ट्रोल करे कम

हाई-केलेस्ट्रोल होने पर दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए यह बेहद ही जरूरी होता है कि आप अपने केलेस्ट्रोल को नियंत्रित रखें और इसे बढ़ने ना दें। वहीं हाई-केलेस्ट्रोल होने पर आप इमली का सेवन करें। इमली खाने से हाई-केलेस्ट्रोल कम हो जाता है।

शुगर की बीमारी हो सही

इमली के फायदे शुगर लेवल को कंट्रोल करने में लाभकारी होते हैं। शुगर की बीमारी एक घातक बीमारी होती है और शुगर होने पर शरीर को कई रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है। शुगर होने पर आप अपने सेहत का खासा ख्याल रखें और केवल उन्हीं चीजों का सेवन करें जो कि शरीर में शुगर का स्तर सही बनाएं रखें। इमली को शुगर के रोगियों के लिए उत्तम माना जाता है और इसे खाने से शरीर में शुगर का स्तर नहीं बढ़ता है। इमली के बीज में ट्रिप्सिन इन्हिबिटर पाया जाता है, जो कि शरीर में शुगर का स्तर सही बनाए रखता है। इसलिए अगर आप शुगर के मरीज हैं तो इमली के बीज को जरूर खाया करें।

लिवर रहे सही

लिवर के लिए भी इमली को गुणकारी माना जाता है और इसे खाने से लिवर क्षतिग्रस्‍त नहीं होता है। इसलिए लिवर को सेहतमंद बनाएं रखने के लिए आप इमली का सेवन जरूर किया करें।

गर्भवती महिलाओं के गुणकारी

इमली को गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायक माना जाता है और इसे खाने से गर्भावस्‍था के दौरान कब्‍ज और उल्टी की समस्या नहीं होती है। इतना ही नहीं इमली का सेवन करने से गर्भ में पल रहे बच्‍चे की सेहत पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।

मन हो सही

अक्सर कई बार सफर के दौरान लोगों का मन खराब हो जाता है और उन्हें उल्टी आ जाती है। मन खराब होने पर आप इमली का सेवन कर लें। इमली खाने से मन सही हो जाता है और उल्टी की समस्या से निजात मिल जाती है। इसके अलावा मुंह का स्वाद बदलने में भी इमली सहायक होती है।

सूजन करे कम

इमली के फायदे (Imli Ke Fayde) सूजन कम करने में उपयोगी होते हैं। मांसपेशियों और जोड़ों में सूजन आ जाने पर आप इमली का सेवन कर लें। इमली खाने से सूजन कम हो जाएगी। दरअसल इमली अल्‍सर और एसिड रिफ्लक्‍स जो कि सूजन का मुख्य कारण होते हैं उन्हें दूर करने का कार्य करती है और ऐसा होने पर सूजन दूर हो जाती है।

पेट दर्द हो सही

पेट में दर्द होने पर आप नमक के साथ इमली खा लें। इमली के अंदर पोटेशियम एसिड पाया जाता है जो कि दर्द को खत्म करने का काम करता है। दर्द के अलावा गैस और कब्ज होने पर भी अगर इमली को खाया जाए तो इनसे आराम मिल जाता है।

त्‍वचा से जुड़े इमली के फायदे

चेहरा बनें गोरा

इमली की मदद से सुंदर त्वचा भी पाई जा सकती है और चेहरे का रंग गोरा किया जा सकता है। त्वचा में टैन होने पर आप इमली के पानी से चेहरे को साफ कर लें या इसे पानी में घोल कर चेहरे पर लगा लें। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग साफ हो जाएगा। दरअसल इमली के अंदर हाइड्रॉक्‍सी एसिड पाया जाता है जो कि मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है।

मुंहासों के दाग करें सही

मुंहासों के दाग को भी गायब करने में इमली मददगार होती है और इसे दाग पर लगाने से दाग के निशान हल्के पड़ जाते हैं। अगर आपके चेहरे पर दाग के निशान हैं तो आप इमली को चेहरे पर लगा लें। इसे लगाने से दाग दूर हो जाएंगे।

एजिंग रोके

इमली के अंदर नेचुरल एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं और इसे खाने से त्वचा सदा यंग बनी रहती है। इमली पर किए गए कई शोधों में यह बात साबित भी हो रखी है कि इसे खाने से चेहरे पर रिंकल नहीं पड़ते हैं।

बालों से जुड़े इमली के फायदे

इमली के फायदे बालों के साथ भी हैं और इसकी मदद से सुंदर बाल पाए जा सकते हैं। इमली में विटामिन सी, राइबोफ्लेविन और जिंक पाया जाता है जो कि बालों के लिए उत्तम माने जाते हैं और इमली को खाने से बाल जड़ों से मजबूत हो जाते हैं और ऐसा होने पर इनका झड़ना बंद हो जाता है। इसलिए जिन लोगों के बाल पतले हैं वो लोग इमली खाया करें।

इमली खाने से जुड़े नुकसान
इमली के फायदे (Imli Ke Fayde) बताने के बाद अब हम आपको इसके नुकसान बताने जा रहे हैं, जो कि इस प्रकार हैं ।

अधिक इमली खाने से सीने में जलन की शिकायत हो सकती है। इसलिए आप इसका सेवन सोच समझ कर करें।
अगर आपको एसिडिटी रहती है तो इसे ना खाने में ही समझदारी होगी।
इमली का सेवन अगर ज्यादा मात्रा में कर लिया जाए तो पेट खराब हो सकता है और दस्त की शिकायत हो जाती है।
इमली के अंदर वास्‍कोकंस्‍ट्रक्टिव पाया जाता है जो कि रक्तचाप बढ़ाने का कार्य करता है। इसलिए जो लोग उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं वो इमली ना खाएं।
इस तरह से करें इमली का सेवन
इमली को कई तरह से खाया जा सकता है। आप इसकी चटनी बनाकर खा सकते हैं या फिर सब्जी बनाते समय इसे सब्जी में डाल सकते हैं। इसके अलावा आप इमली को सीधे तौर पर भी खा सकते हैं या इसका जूस भी पी सकते हैं। इमली का जूस तैयार करने के लिए आप इसे पानी में भिगों दें और जब यह नरम हो जाए तो इसे हाथों से निचोड़कर इसका जूस निकाल लें।

नोट : यह लेख आपको इमली स सम्बंधित फायदे और नुकसान से रूबरू करने के लिए हैं। यदि आप किसी बीमारी से ग्रस्त है या दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो इमली का सेवन करने पूर्व अपने किसी नजदीकी चिकित्सक से सलाह अवश्य करे।

इमली में कौन कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं

इमली में पाए जाने वाले पोषक तत्व (imli nutrition facts) हमें बेहद ही फायदा पहुंचाते हैं। आइए देख लेते हैं 100 ग्राम इमली की मात्रा में पोषक तत्वों की मात्रा या प्रतिशत।

कैल्शियम (Calcium) – 7%
लोहा (Iron) – 20%
विटामिन सी (Vitamin C) – 6%
विटामिन ए (Vitamin A ) – 1%
पोटेशियम (Potassium) – 13%
नियासिन (Niacin) – 12%
फास्फोरस (Phosphorus) – 16%
मैग्नीशियम (Magnesium) – 23%
आहार फाइबर (Dietary fiber) – 13%